काठजूडीडांगा हॉल्ट स्टेशन निर्माण कार्य हुआ शुरू, कुछ महीनों में काम हो जाएगा पूरा




बांकुड़ा-दक्षिण पूर्व रेल पथ बांकुड़ा के आचूड़ी स्टेशन के बीच स्थित काठजूडीडांगा इलाके में एक रेल स्टेशन की मांग काफी दिनों से इलाके के लोग कर रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे की तरफ से इस मांग को पूरा किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से शिलान्यास कर हॉल्ट स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से काम शुरू करने से लोगों में तो खुशी दिखाई पड़ रही है लेकिन चुनाव के ठीक पहले हाल्ट स्टेशन के शिलान्यास की घटना राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। शहर का एकमात्र रेलवे स्टेशन जो कि पूर्व प्रांत में स्थित है, वहीं पश्चिम प्रांत में रहने वाले लोगों को लगभग 6 से लेकर 7 किलोमीटर रास्ता तय कर ट्रेन पकड़ने आना पड़ता है। इन सबके अलावा शहर के पश्चिम प्रांत दक्षिण बंगाल में स्थित बड़े अस्पताल जैसे बांकुरा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज मैं पहुंचने के लिए रोगी और उसके परिवारों को इसी रेलवे स्टेशन में आना पड़ता है और इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है। दो दशक पहले से काठजूडीडांगा इलाके में एक हॉल्ट स्टेशन की मांग पश्चिम प्रांत के रहने वाले लोग कर रहे थे। लंबी लड़ाई के बाद कुछ महीनों पहले रेल मंत्रालय की तरफ से काठजूडीडांगा में हाल्ट स्टेशन निर्माण को लेकर मंजूरी मिली। इस दौरान केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि काठजूडीडांगा में हाल्ट स्टेशन निर्माण के लिए सांसद कोटा से साढ़े तीन करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कुछ महीनों में ही इस हाल्ट स्टेशन का निर्माण पूरा हो जाएगा। मैं इस विषय पर तालडांगर तृणमूल विधायक अरूप चक्रवर्ती ने कहा 1 साल पहले विधानसभा वोट के आगे लोगों को हाल्ट स्टेशन निर्माण के लिए बहलाया गया था, और एक बार फिर से जब नगर निगम चुनाव आ रहा है तो लोगों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। काम करने की अगर इच्छा हो तो 1 साल के अंदर ही यह काम समाप्त हो जाता लेकिन काम के जगह सिर्फ लोगों को बहला कर वोट बटोरने की राजनीति की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली