बांकुड़ा-दक्षिण पूर्व रेल पथ बांकुड़ा के आचूड़ी स्टेशन के बीच स्थित काठजूडीडांगा इलाके में एक रेल स्टेशन की मांग काफी दिनों से इलाके के लोग कर रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे की तरफ से इस मांग को पूरा किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से शिलान्यास कर हॉल्ट स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से काम शुरू करने से लोगों में तो खुशी दिखाई पड़ रही है लेकिन चुनाव के ठीक पहले हाल्ट स्टेशन के शिलान्यास की घटना राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। शहर का एकमात्र रेलवे स्टेशन जो कि पूर्व प्रांत में स्थित है, वहीं पश्चिम प्रांत में रहने वाले लोगों को लगभग 6 से लेकर 7 किलोमीटर रास्ता तय कर ट्रेन पकड़ने आना पड़ता है। इन सबके अलावा शहर के पश्चिम प्रांत दक्षिण बंगाल में स्थित बड़े अस्पताल जैसे बांकुरा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज मैं पहुंचने के लिए रोगी और उसके परिवारों को इसी रेलवे स्टेशन में आना पड़ता है और इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है। दो दशक पहले से काठजूडीडांगा इलाके में एक हॉल्ट स्टेशन की मांग पश्चिम प्रांत के रहने वाले लोग कर रहे थे। लंबी लड़ाई के बाद कुछ महीनों पहले रेल मंत्रालय की तरफ से काठजूडीडांगा में हाल्ट स्टेशन निर्माण को लेकर मंजूरी मिली। इस दौरान केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि काठजूडीडांगा में हाल्ट स्टेशन निर्माण के लिए सांसद कोटा से साढ़े तीन करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कुछ महीनों में ही इस हाल्ट स्टेशन का निर्माण पूरा हो जाएगा। मैं इस विषय पर तालडांगर तृणमूल विधायक अरूप चक्रवर्ती ने कहा 1 साल पहले विधानसभा वोट के आगे लोगों को हाल्ट स्टेशन निर्माण के लिए बहलाया गया था, और एक बार फिर से जब नगर निगम चुनाव आ रहा है तो लोगों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। काम करने की अगर इच्छा हो तो 1 साल के अंदर ही यह काम समाप्त हो जाता लेकिन काम के जगह सिर्फ लोगों को बहला कर वोट बटोरने की राजनीति की जा रही है।









0 टिप्पणियाँ