दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के एस एन बनर्जी संलग्न इलाके में दुर्गापुर जंगलमहल एकादश संघ की ओर से इस वर्ष काली पूजा के मौके पर पूरे जंगल को सजा कर पर्यावरण का संदेश दे रहे हैं . आयोजकों द्वारा जंगल को पूरी तरह घेराबंदी कर उसे सफाई कर मानव जीवन एवं प्रकृति के विभिन्न हिस्से को दर्शाने का प्रयास किया है , जो आकर्षण का केंद्र बन गया है. आकर्षक विद्युत सज्जा से ढका जंगल के सजावट को देखने एवं मां काली के दर्शन हेतु काफी लोगों की भीड़ जमा हो रही है. पूजा का विधिवत उद्घाटन बुधवार की देर संध्या पांडेश्वर विधानसभा केंद्र के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने किया. मौके पर तृणमूल जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय, दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथपाल, एमआइसी सह क्लब अध्यक्ष अमिताभ बनर्जी, एमआईसी (जल विभाग) दीपंकर लाहा , सुजीत मुखर्जी पार्षद धृति बनर्जी जलान, सहित कई जाने-माने नेता मौजूद थे. विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड के प्रभाव के कारण जहां समाज का हर वर्ग सतर्क है , वही दूसरी तरफ आयोजकों द्वारा काली पूजा के मौके पर जंगलों को सजा कर धर्म का प्रसार के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास सराहनीय है. युवा आयोजकों को आने समाज के विकास गति को बढ़ावा देने में सहयोग करने की जरूरत है. वही दर्शनार्थियों को करोना के नियमों के तहत प्रतिमा का दर्शन करना चाहिए. मौके पर पूजा कमेटी के उज्जवल बाऊरी, अशोक राय ,जयंत भट्टाचार्य ,अभिषेक राय ने बताया कि जंगलमहल एकादश संघ काली पूजा कमेटी धर्म का प्रसार के साथ-साथ समाज कल्याण के लिए प्रयासरत रहेगी.









0 टिप्पणियाँ