अपनी मांगों को लेकर राशन डीलरों ने खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन




आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला के चार राशन डीलरों को सस्पेंड किए जाने और दुआरे राशन परियोजना में आधारभूत संरचना की कमी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को राशन डीलर एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर के राशन डीलरों ने भगत सिंह मोड़ स्थित खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में राशन डीलरों ने कहा कि हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई डोर परियोजना का विरोध नहीं कर रहे हैं। इस दरवाजे पर राशन परियोजना शुरू करने के लिए और बुनियादी ढांचे को विकसित करने की जरूरत है। संरचना उपलब्ध कराने में डीलर असमर्थ हैं। जबरन या कार्य करवाने से डीलरों को क्षति उठानी पड़ रही है। इसलिए हमलोग इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार कहती है कि जिसके पास राशन कार्ड है। उसको राशन दिया जाए। जबकि राशन विभाग के अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि जो ऑथेंटिक हैं। उन्हें ही राशन मुहैया करवाई जाए ।40% से ज्यादा लोग ऐसे हैं। जो अपना राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाए हैं। इनमें से 60% लोगों का राशन कार्ड बना ही नहीं है। 50% ऐसे लोग आ रहे हैं जिनका बायोमैट्रिक सिस्टम से मिलान नहीं हो पा रहा है। बच्चों लोगों का अंगूठा का निशान मिल ही नहीं रहा है। अधिकारी कहते हैं कि सभी को ऑथेंटिक करो। हम लोग फिर भी 50% ऑथेंटिक करवा रहे हैं। लेकिन अब उन गरीब लोगों को राशन देने से कैसे मन्ना करें। इधर दफ्तर कहता है कि आपके पास स्टॉक है। जबकि हम लोग राशन कार्ड देख कर उन गरीबों को राशन दे दिए हैं। ऐसे में हम लोग चोर साबित हो रहे हैं। इसी को लेकर सलानपुर के डीलर माला दत्त, रानीगंज के राजू पंडित बराकर के एसपी घोष और जमुड़िया के चंदना अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। हम लोगों की मांग है कि अभिलंब इन चारों राशन डीलरों को सस्पेंड उठाया जाए। हम लोग अपना कार्य करने के लिए तैयार हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं। क्योंकि डीलरों का परिश्रामिकी भी नहीं दी जा रही है। 8 माह से परिश्रामिकी बकाया है। दफ्तर के द्वारा उसे भुगतान नहीं किया जा रहा है। जो ठेकेदार को ₹3000- ₹4000 से ज्यादा है। इन तमाम सारी मांगों को लेकर आज हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली