जामुड़िया - जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी अन्तर्गत विते मंगलवार की देर शाम चाँदा मोड़ इलाके में एक नकाबपोश अपराधी ने इलाके के ही रहने वाले एक इसीएल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। ओर इस घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये। इस घटनाक्रम को लेकर उस इलाकों में एक दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानिये लोगों की अगर माने तो मृतक मदन बाऊरी प्रतिदिन इलाके के एक मटन शाॅप में उनका आना जाना करते थे। ओर वहां मिट सोंप में वयक्तियो के साथ गप सप भी करते थे। कल घटना के वक्त भी वह इलाके के कुछ लोगो के साथ गप सप कर रहा था। तभी अचानक से एक नकाबपोश अपराधी उस दुकान के तरह आगे बड़ा और उसने अचानक से रिवालवर निकाली ओर मदन बाऊरी के ऊपर तबातोड़ गोली चला दी इस गोली बारी में मदन बाऊरी की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। वही मटन शोप में नकाबपोश के दवारा की गई फायरिंग के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई।हर कोई अपना अपना जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। लोगों को इधर उधर भागता देख अपराधी भी उनका फ़ायदा उठाते हुए बहुत ही असानी से घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये। वही इस घटना की खबर पाकर मौके पर जामुड़िया थाना ने अपने दल बल को लेकर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई कि घटना के पीछे आखिरकार किसका हाथ है। ओर इस घटना में कौन कौन से लोग शामिल हैं। मौके पर एडीसीपी एवं एसीपी मौजुद थे।









0 टिप्पणियाँ