आसनसोल : आसनसोल उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा गुरुवार को हॉटन रोड मोड पर एक पथ सभा का आयोजन किया गया। इस पथसभा के दौरान सभी वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रहार किया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पुईतन्डी, मोहम्मद मुस्तफा सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर प्रसेनजीत पुईतन्डी ने कहा कि देश में बेलगाम महंगाई बढ़ रही है। केंद्र सरकार इस पर लगाम लगाने में विफल है। देश के इतिहास में पिछले 7 सालों में देश में कितनी बेरोजगारी बढ़ी है। इतना बेरोजगारी देश में कभी नहीं बढ़ा।डीजल पेट्रोल और रसोई गैस का दाम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के जमाने में जहां गैस सिलेंडर का दाम ₹440 हुआ करता था। आज वह गैस सिलेंडर दुगने कीमत से ज्यादा दामों पर मिल रहा है। आम जनता परेशान है। लेकिन केंद्र सरकार को इससे कुछ लेना-देना नहीं है। वह केवल राष्ट्रीय उद्योगों को बेचने की साजिश रच रही है। हमलोग शिल्पांचल के निवासी है। यह क्षेत्र ईसीएल का कोयला खदान सेल का करखाना इसके लेकर प्रसिद्ध है।लेकिन अब केंद्र सरकार कोयला खदानों बीएसएनएल एलआईसी, बैंक, बीमा कंपनी को निजी मालिकों के हाथ में बेच रही है। वही राज्य सरकार भी कुछ कम नहीं है। राज्य सरकार खैराती देकर शासन चलाना चाह रही है। ₹500 महिलाओं को लक्ष्मी भंडारे के नाम पर देकर खैरात बांट रही है। जहां डीजल और पेट्रोल से राज्य सरकार को टैक्स कम करने को कहा गया तो राज्य की ममता सरकार ने पेट्रोल डीजल पर कीमत कम नहीं की। लेकिन शराब पर अवश्य कम कर दिया। राज्य में बेरोजगार शिक्षित युवक पड़े हुए हैं। वह नहीं चाहती कि इनलोगों को कोई काम मिले। शराब के दाम कम करके इन्हें नशा के गिरफ्त में भेजना चाहती है।इसलिए कांग्रेस आम जनता से अपील करती है कि इन सरकारों के खिलाफ आवाज बुलंद कीजिए और जिस तरह हम लोगों ने केंद्र सरकार को डीजल और पेट्रोल पर वैट टैक्स करने के लिए बाध्य किया। उसी तरह राज्य सरकार को भी डीजल और पेट्रोल पर वैट टैक्स करने के लिए बाध्य करेंगे।









0 टिप्पणियाँ