रानीगंज - मॉर्निंग वॉकर संस्था की ओर से रविवार की संध्या जालान रेसीडेंसी में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के नए अध्यक्ष सुरेश जयसवाल को बनाया गया .इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुरुषोत्तम सरफ ने कहा की भारतीय संस्कृति में पूजा त्यौहार का विशेष स्थान होता है .इसकी वजह है कि हम लोग एक दूसरे के करीब आते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ सदस्य डीएन लोहिया, रामअवतार खंडेलवाल, उमेश डोकनिया, महेश भालोटीया, बबलू भालोटिया,अजय गोयनका ने अहम भूमिका निभाई.









0 टिप्पणियाँ