अंडाल--- काजोड़ा एरिया के पड़ासकोल ईस्ट एवं वेस्ट कोलियरी में रह रहे एक दर्जन के आसपास ईसीएल से सेवानिवृत्त श्रमिक जोकि कई वर्षों से ईसीएल के आवास में सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी रह रहे हैं .आज गुरुवार दोपहर काजोड़ा एरिया ईसीएल सिक्योरिटी एवं पुलिस के साझा सहयोग से सभी के क्वार्टर के द्वार पर पहुंचे और कोलियरी प्रबंधन के साथ नोटिस दरवाजे पर जाकर दिया गया, साथ ही 7 दिन के अंदर क्वार्टर को खाली करने को कहा.
इस घटना के संदर्भ में ईसीएल आवास में रह रहे ईसीएस से सेवानिवृत्त श्रमिक का कहना है कि हम लोग सेवानिवृत्त होकर ईसीएल क्वार्टर में रह रहे हैं जबकि हमने ईसीएल में सेवा दिया है बाहरी बेकार लोग क्वार्टरों में रहकर अवैध धंधा चला रहे हैं जुआ खेला रहे हैं.वहां पर ईसीएल को नजर क्यों नहीं जाता भले मानुष पर क्यों अत्याचार हो रहा है ,जब सभी लोग खाली करेंगे तो हम लोग भी क्वार्टर खाली कर देंगे आगे कहा कि हाईकोर्ट का आज्ञा को हम लोग मानते हैं लेकिन नियम सबके लिए बराबर होना चाहिए अंडाल थाना पुलिस का कहना है। कि ईसीएल का संपत्ति है हाई कोर्ट का ऑर्डर होने के नाते हम लोगों ने थाना की ओर से ईसीएल के बुलाने पर घटनास्थल पर गए थे.









0 टिप्पणियाँ