पांडवेश्वर---सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे नेशनल हाईवे 60 के पांडवेश्वर टुमनी ब्रिज पर हुई . सूत्रों के अनुसार गुरुवार शाम करीब 5 बजे टुमनी ब्रिज के पास एक बाइक और एक ओमनी वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई. बाइक आसनसोल से आ रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओमनी वैन बीरभूम से आसनसोल की ओर जा रही थी. हादसे में बाइक सवार दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में राजेश यादव और ओमलेश रॉय हैं. खबर मिलते ही पांडबेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को उठाकर अंडाल के खांद्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है.









0 टिप्पणियाँ