बांकुड़ा-35 नर्सों के स्थानांतरण आदेश को रद्द करने की मांग पर बांकुडा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के स्टाफ नर्सों ने विरोध जताया आरोप है ,कि नर्स यूनियन की तरफ से पे स्केल में सुधार किए जाने की मांग को लेकर विगत 3 महीनों से आंदोलन किया जा रहा है, जिसका हल अभी तक नहीं मिल पाया एवं सरकार की तरफ से आश्वासन भी दिया गया था. आश्वासन की सीमा पूरी होने के बावजूद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला ,उल्टा 35 नर्सों का स्थानांतरण कर दिया गया जिसके विरोध में नर्स आंदोलन पर उतरे आंदोलनकारी नर्सों का कहना कि हम लोग शासक विरोधी नहीं है. महामारी के समय हम लोगों ने हर संभव परीसेवा देते रहे हैं. हम लोग पे स्केल में सुधार की मांग करते रहे हैं .इसके लिए जुलाई महीने में आंदोलन भी शुरू हुआ था एवं सरकार की तरफ से आश्वासन भी दिया गया था कि अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला उल्टा आंदोलन को दबाने के लिए 35 वर्षों का ट्रांसफर कर दिया गया. हमारी मांग है कि शीघ्र ही स्थानांतरण आदेश को रद्द किया जाए.
मरीजो की स्थिति का खयाल रखते हुए नर्सों का विरोध प्रदर्शन शीघ्र बंद कर दिया गया .









0 टिप्पणियाँ