कोरोना के कारण 18 माह बाद कॉलेज खुली,छात्रोँ में उत्साह

 




रानीगंज-18 माह के पश्चात कॉलेज खुलने से छात्रों में मंगलवार को भारी उत्साह देखी गयी. रानीगंज गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर छवि दे ने छात्राओं को कोरोना के नियम पालन करते हुए इससे बचकर रहने को कहा. कॉलेज के छात्र संसद की तरफ से विद्यार्थियों एवं सभी लेक्चरर को बेहतर क्वालिटी का मास्क,सैनिटाइजर प्रदान किया गया. मंगलवार की सुबह सड़को पर काफी समय के बाद सरकारी और बेसरकारी स्कूल जाने के लिए मुंह पर मास्क, सामाजिक दूरी और सेनिटाइजर के साथ बच्चे सुबह स्कूल,कॉलेज जाते दिखे. कोरोना के कम मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने स्कूल-कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है. हालांकि, अभी भी छोटे बच्चों को स्कूल आने का अनुमति नही दिया गया है. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं आयोजित करने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं, जिनका पालन सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और नॉन-टीचिंग स्टाफ ने स्कूल परिसर में पालन किया. छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बुलाएंगे और सभी को एक साथ कैंपस में आने की अनुमति नहीं दिया गया. कुछ संस्थानों ने माता-पिता से अपने बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति को अपडेट करने के लिए भी कहा है. इसलिए, यदि किसी ने अब तक ऐसा नहीं किया है, तो यह महत्वपूर्ण है कि वे इसे परिसर में आने से पहले करें. यह महत्वपूर्ण है कि सभी छात्र और स्टाफ मेंबर पूरी लगन से कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है. प्रिंसिपल ने बताया स्कूल कॉलेज खुलने से बच्चों में उत्साह देखा गया.हर बच्चों ने मास्क पहन कर स्कूल पहुंचे, सैनिटाइज़र का उपयोग किया और सामाजिक दूरी पालन किया.बच्चों को निर्देश दिया गया है कि भोजन, स्टेशनरी, किताबें या कोई अन्य सामान साझा न करें और भीड़भाड़ न करें, क्योंकि वे संक्रमण फैलने के जोखिम को बढ़ा सकते हैं. किसी को सर्दी, खांसी, बुखार या इससे संबंधित कोई भी लक्षण पाए जाने पर उन बच्चों को स्कूल में आने की अनुमति नही दिया गया है.उन्होंने बताया की स्कूल गेट प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर का व्यवस्था किया गया है. कोरोना वायरस से जीवन में उथल-पुथल कर दी थी.पढ़ाई पर बहुत असर पङ रहा था.लेकिन राज्य सरकार के इस फैसले से हम लोगो का भविष्य फिर से पटरी पर आ गया है.जिन प्रश्नों उत्तर हम लोगो को घर पर नही मिल रहा था, अब स्कूल के खुलने से मिल जाएगा.आने वाले समय पर हम लोग बेहतर कर सकेंगे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली