आसनसोल- विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा दो गुटों में बंट गयी एवं भाजपा कार्यकर्ता आपस में ही किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया। हालांकि विवाद के कारणों पर सवाल पूछने पर यह कह कर टाल दिया गया कि मामूली बात है आपस की बताने वाली कोई बात नहीं। इस दौरान मीडिया कर्मियों को फोटो लेने का विरोध भाजपा कर्मियों ने किया। मामला जो भी हो पर भाजपा की गुटबाजी व अंतर्कलह खुले आम सड़क पर देखने को मिली।









0 टिप्पणियाँ