उत्तराखंड में हुई सड़क दुर्घटना में रानीगंज के सीटू नेता किशोर घटक एवं टी डी वी कॉलेज की लाईब्रेरियन की हुई मौत,छाई शोक की लहर






रानीगंज-उत्तराखंड के मुनस्यारी घूमकर कौसानी लौट रहे वाहन हादसे का शिकार हो गये.शामा के पास फरसाली के बेटोप नाले में पहला वाहन पलट गया, इसके बाद दूसरा वाहन उससे टकरा गया.  दुर्घटना में पांच रानीगंज आसनसोल एवं दुर्गापुर के पर्यटकों की मौत हो गई है. दो पर्यटक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं, जबकि 15 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से सात घायलों का कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. अन्य को मामूली चोटें बताई जा रही हैं.कपकोट थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शामा-तेजम मोटर मार्ग के बेटोप नाले के समीप टेंपो ट्रैवलर संख्या यूके 04 टीए, 1755 मुनस्यारी से शामा-तेजम मोटर मार्ग से कौसानी की ओर आ रहे थी. चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क पर पलट गया। उसके पीछे आ रही दूसरी पर्यटकों की ट्रैवल वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 आगे से चल रहे वाहन के अचानक सड़क पलटे वाहन से टकरा गई और नाले में जा गिरा. इसमें सवार पांच पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई है और दो गंभीर हालत में हैं. 





थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया कि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल और सात का उपचार कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.मृतकों में रानीगंज के सीआरसोल निवासी और सीटू नेता 59 वर्षीय किशोर घटक, रानीगंज टीडीबी कॉलेज की लाइब्रेरियन चंदना भट्टाचार्य खान, दुर्गापुर स्टील प्लांट निवासी रुना भट्टाचार्य, सुब्रोतो भट्टाचार्य और आसनसोल की सलोनी चक्रवर्ती शामिल है. वहीं घायलों में टीपू खान, सियारसोल कांजीलाल पाड़ा निवासी जगनमय कांजीलाल, दीपान्विता घटक, आसनसोल के जादूनाथ चक्रवर्ती, उनकी पत्नी मधुचंद्र चक्रवर्ती, चिन्मय बनर्जी शामिल है.पूर्व युवा नेता और श्रमिक संगठन के नेता किशोर घटक की मौत के बाद उनके परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ उनके घर में उमड़ी पड़ी है. लोगों का कहना है कि किशोर घटक काफी साफ-सुथरे और अच्छे व्यक्ति थे. वहीं वामपंथी नेताओं का कहना है कि किशोर घटक की मौत से माकपा को झटका लगा है, उनकी मौत की क्षति को पूरा कर पाना संभव नहीं है. वहीं जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि पांच पर्यटकों की मौत हो गई है. दो गंभीर घायल हैं. तीन पर्यटकों की हालत सामान्य है ,और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. पांच घायलों का उपचार चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली