आसनसोल : आसनसोल का विकास हम सभी की जिम्मेदारी है इसको लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए मैं पराजित हो सकता हूं, राजनीतिक मतभेद हो सकता है लेकिन आसनसोल की जनता यदि पराजित हो गई तो फिर हम लोग राजनीति कहां करेंगे। उक्त बातें आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने मंगलवार को अपने आवासीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन दौरान कहीं।उन्होंने कहा कि इससे पहले कई बार आसनसोल के सर्वागीण विकास को लेकर पश्चिम बर्दवान जिला शासक, आसनसोल के सांसद, मंत्री, एडीडीए के चेयरमैनसहित प्रशासन के आला अफसरों को चिट्ठी दी गई है।उन्होंने पत्रकारों के सामने वह चिठ्ठी भी दिखाई जो उन्होंने आसनसोल के विकास को लेकर जिला शासक को लिखी थी। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मसला नहीं है । आसनसोल का विकास सभी चाहतें हैं। सभी राजनीति पार्टियों को इस विषय पर एकजुट होकर काम करने की जरुरत है। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल बचेगा तो हम सभी बचेंगे। इसलिए आसनसोल के विकास के मुद्दे पर पार्टी स्वार्थों से उपर उठकर काम करने की जरुरत है।आसनसोल नगर निगम की पूर्व पार्षद आशा शर्मा, भृगु ठाकुर, मधुमिता चटर्जी, अमित तुलसियान आदि भी उपस्थित थे।









0 टिप्पणियाँ