रानीगंज-दुर्गापूजा के महाअष्टमी के दिन जहां सभी पूजा में जुटे हुए थे, वही रानीगंज के किसान पल्ली इलाके स्तिथ एक तालाब में शव तैरता हुआ देखा गया.शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ तालाब के पास इकट्ठी होने लगी. वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत थाने में खबर दी, जिसके बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि शव तीन-चार दिन पहले का है सम्भवत 6 -7 महीने की बच्ची की है. जिसकी वजह से पूरा शरीर पानी में फूल गया है, इससे शव की पहचान नहीं हो पा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही रिपोर्ट कुछ साफ हो पाएगा.फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि कहीं हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाने की कोशिश तो नहीं की गई है.
महाष्टमी पूजा के समय इस तरह से शव के मिलने से लोगों के बीच आतंक का माहौल देखा जा रहा है.









0 टिप्पणियाँ