बर्नपुर एयरपोर्ट को जल्द से जल्द शुरू किया जाए- सचिन राय





आसनसोल : जिस तरह से आसनसोल शहर में अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। उसपर रोक लगनी चाहिए। साथ ही हमारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग है कि आसनसोल के विकास के लिए जल्द से जल्द बर्नपुर एयरपोर्ट को चालू किया जाए उक्त बातें आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित एक निजी होटल में फॉस्बेक्की की तरफ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संस्था के सचिव सचिन राय ने कही। इस इस प्रेस वार्ता के दौरान पवन गुटगुटिया, विनोद गुप्ता, स्वपन चौधरी, संजय तिवारी, मनीज साहा, मनदीप सिंह लाली,रोहित खेतान सहित विभिन्न चेम्बर के प्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने शहर में जलजमाव को खत्म करने कारगर कदम उठाने पर बल दिया। इसके लिए गारुई और नुनिया नदी की साफ-सफाई के लिए मास्टर प्लान की मांग की। साथ ही उन्होंने सड़क को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने मुद्दा को भी उठाया।इसके लिए उन्होंने शहर में एक फ्लाई ओवर निर्माण करने कि मांग की। साथ ही उन्होंने शहर को फुटपाथ मुक्त करने की भी मांग उठाई। वहीं फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आर पी खेतान ने कहा कि व्यापारियों के स्वार्थ पर आघात हो रहा है । उदाहरण स्वरुप उन्होंने अवैध अतिक्रमण का हवाला दिया । उन्होंने कहा कि व्यापारी 49 तरीके का टैक्स देतें हैं। लेकिन कोई अतिक्रमण कर लेता है। उन्होंने कहा कि अब व्यापारी यह बर्दाश्त नही करेंगे। जरुरत पड़ी तो व्यापारी आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक और जावेद खान ने आसनसोल में बारिश से हुई तबाही का जायजा लिया था और मुआवजे की घोषणा की थी लेकिन अभी तक किसी व्यापारी को कोई मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने साफ कहा कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया और व्यापारियों को मुआवजा नहीं मिला तो वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि फॉस्बेक्की सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि दिवंगत राम विलास पासवान ने 16 साल पहले कालाझरिया में एक ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक उस ब्रिज का निर्माण नहीं हुआ उस ब्रिज के बनने से खूब लिया और पश्चिम बर्दवान की दूरी काफी कम हो जाएगी। उन्होंने मलय घटक के इस घोषणा का स्वागत किया कि बर्नपुर से बागडोगरा तक तीन महीने में फ्लाईट शुरु हो जाएगी। आरपी खेतान ने भी गारुई और नुनिया नदी की सफाई के लिए मास्टर प्लान की मांग की। इनका कहना था कि पिछले महीने की बारिश के कारण पूरे आसनसोल में भारी तबाही हुई थी। उन्होंने आसनसोल शिल्पांचल के साथ साथ आसनसोल नगर निगम के लिए भी एक मास्टर प्लान की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने 11 दिसंबर से 19 दिसंबर तक एक ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा उसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आशा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी। इस इस प्रेस वार्ता के दौरान पवन गुटगुटिया, विनोद गुप्ता, स्वपन चौधरी, संजय तिवारी, मनीज साहा, मनदीप सिंह लाली,

 रोहित खेतान सहित विभिन्न चेम्बर के प्रतिनिधि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली