दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के 29 नंबर वार्ड अंतर्गत सागरभंगा स्थित हाउसिंग कार्यालय के समीप शुक्रवार स्थानीय लोगों ने पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया एवं कार्यालय अधिकारी का घेराव कर दिया. प्रदर्शनकारियों द्वारा हंगामा मचाए जाने से इलाके में तनाव फैल गया .सूचना पाकर कोकओवन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके के आवासों में बिजली एवं जल सप्लाई का जिम्मा हाउसिंग कार्यालय के अधीन किया जाता है. पिछले कई महीनों से इलाके में सही तरीके से पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है, पेयजल आपूर्ति नहीं होने से विभिन्न मंजिलों में रहने वाले लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है. वही पानी का गति धीमी होने की समस्या भी आए दिन रहती है. इलाके में सही तरीके से पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. वहीं हाउसिंग कार्यालय में अधिकांश दिन अधिकारी ना होने से समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. विभागीय अधिकारियों को इलाके में सही तरीके से पेयजल आपूर्ति को अविलंब शुरू करना होगा. अन्यथा इलाका वासियों का प्रदर्शन जारी रहेगा.









0 टिप्पणियाँ