रानीगंज-रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत में कोजागरी लक्खी पूजा के दिन घर की लक्ष्मी(महिलाओं)द्वारा पानी की मांग पर 3 घंटे तक पथ अवरोध की. दोपहर 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक लगातार अवरोध चलने के बाद अंत में बल्लभपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान श्रीदाम मण्डल घटनास्थल पहुंचे और किसी तरह प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ ,आंदोलन को उग्र होने से रोकने के लिए पंचायत उप प्रधान उस इलाके में जल के टैंकर से पानी की व्यवस्था किए, लेकिन टैंकर से पानी गंदा निकलता देख वह और आग बबुला हो उठी, जिसके बाद उस पानी को दिखाने गए इलाके के लोगों के साथ पंचायत के उप प्रधान की हाथापाई हो गयी. अंत में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति स्वभाविक हुई. बुधवार दोपहर इस घटना को लेकर रानीगंज के बल्लभपुर पंचायत अंतर्गत नुपुर ग्राम में माहौल काफी गर्म हो उठा . ज्ञात हो कि गुलाब चक्रवात के बाद राज्य के विभिन्न जगहों के साथ ही खनि अंचल रानीगंज के कई एक जगह में पानी के पाइप लाइन की समस्या हुई है. न्यू एगरा में भी लोगो को पिछले 1 महीने से पीने का पानी ठीक तरह से पानी नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऊपर से बुधवार को लखी पूजा का दिन है ,ऐसे में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने धैर्य खोते होते हुए पथ अवरोध शुरू कर दिया. नूपुर बाउरी पड़ा के लोगों ने बल्लभपुर से मदनपुर जाने वाले रास्ते को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से गाड़ियो लंबी लाइन लग गयी. लोगों का कहना था कि जब तक सठीक रूप से तथा साफ पानी नहीं मिलेगी , तब तक आंदोलन चलता रहेगा.









0 टिप्पणियाँ