पानी की मांग पर बल्लभपुर के नूपुर ग्राम वासियों ने पुनः किया सड़क जाम, पंचायत उप प्रधान से हुई हाथापाई







रानीगंज-रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत में कोजागरी लक्खी पूजा के दिन घर की लक्ष्मी(महिलाओं)द्वारा पानी की मांग पर 3 घंटे तक पथ अवरोध की. दोपहर 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक लगातार अवरोध चलने के बाद अंत में बल्लभपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान श्रीदाम मण्डल घटनास्थल पहुंचे और किसी तरह प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ ,आंदोलन को उग्र होने से रोकने के लिए पंचायत उप प्रधान उस इलाके में जल के टैंकर से पानी की व्यवस्था किए, लेकिन टैंकर से पानी गंदा निकलता देख वह और आग बबुला हो उठी, जिसके बाद उस पानी को दिखाने गए इलाके के लोगों के साथ पंचायत के उप प्रधान की हाथापाई हो गयी. अंत में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति स्वभाविक हुई. बुधवार दोपहर इस घटना को लेकर रानीगंज के बल्लभपुर पंचायत अंतर्गत नुपुर ग्राम में माहौल काफी गर्म हो उठा . ज्ञात हो कि गुलाब चक्रवात के बाद राज्य के विभिन्न जगहों के साथ ही खनि अंचल रानीगंज के कई एक जगह में पानी के पाइप लाइन की समस्या हुई है. न्यू एगरा में भी लोगो को पिछले 1 महीने से पीने का पानी ठीक तरह से पानी नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऊपर से बुधवार को लखी पूजा का दिन है ,ऐसे में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने धैर्य  खोते होते हुए पथ अवरोध शुरू कर दिया. नूपुर बाउरी पड़ा के लोगों ने बल्लभपुर से मदनपुर जाने वाले रास्ते को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से गाड़ियो लंबी  लाइन लग गयी. लोगों का कहना था कि जब तक सठीक रूप से तथा साफ पानी नहीं मिलेगी , तब तक आंदोलन चलता रहेगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली