दुर्गापुर : बेनाचिटी बाजार में एक नामी दुकान रेडीमेड सेंटर में लाखों रुपया की चोरी की घटना घटी है. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है .घटनास्थल पर दुर्गापुर थाना की पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. दुकान मालिक अमित कुमार साह का कहना है, कि दशमी के दिन से दुकान बंद थी .आज सुबह जब दुकान खोलने के लिए आए तो दुकान खोलते ही देखा समान बिखरी पड़ी हुई है. अंदर की तरफ घुसकर देखा तो प्लाई का बोर्ड कटा हुआ है, चोर प्लाई बोर्ड काटकर अंदर घुसे हैं. और चोरी कर फरार हो गए. कीमती समान एवं कपड़े चोर लेकर फरार हो गए .अनुमान है कि लगभग 7 लाख से अधिक का सामान चोरी हुआ है, तथा कैश बक्स से 5हजार नगद चोर लेकर भाग गये. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है. जांच पड़ताल की जा रही है. मगर चोरी की घटना को लेकर बाजार इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव भोला भगत ने कहा कि चोरी की घटना घटी है ,बाजार में पहले भी चोरी की घटना घट चुकी है, मगर इतने बड़े पैमाने पर कपड़ा दुकान में कभी चोरी नहीं हुई थी. बाजार में पुलिस प्रशासन की तरफ से कड़ी नजर रहती है, फिर भी इस तरह की चोरी होना चिंताजनक है .व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.









0 टिप्पणियाँ