रानीगंज -कोरोना के कारण इस बार भी रानीगंज के डालपट्टी स्तिथ सोलह आना दुर्गा मण्डप में विराजी मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन अति सादगी पूर्ण तरीके से बुधवार की संध्या को गयी. शहर का ऐतिहासिक इस सोलह आना दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन पर निकाली जाने वाली भब्य शोभा यात्रा का इंतजार रहती थी. आयोजक मण्डली की सदस्य राम कृष्ना साव ने बताया की पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से बड़े ही सादगी और अनुशासित तरीके से यहां का पूजा विसर्जन की जा रही है कमेटी के सदस्यों का कहना है की यहां के तमाम पूजा अर्चना की विधि ऐतिहासिक है , सभी विषयों पर ध्यान रखते हुए यहां पूजा आराधना इस बार भी की गयी है. यहां के दुर्गा पूजा के साथ- विसर्जन का एक विशेष आकर्षण रहता है, यहां की झांकियां पूरे शहर के प्रत्येक चौक पर हजारो दर्शनार्थी इस विसर्जन का दर्शन करने के लिए मौजूद रहते थे . परंपरा के अनुसार लक्खी पूजा के पश्चात होने वाले बुधवार को प्रतिमा विसर्जन होती है. जब तक यहां की मूर्ति विसर्जन ना हो जाए तब तक यहां दुर्गा पूजा आहट बनी रहती है. यहां के मूर्ति विसर्जन के बाद ही लोगों के मन में तसल्ली होती है कि दुर्गा पूजा अब संपन्न हुआ .









0 टिप्पणियाँ