रानीगंज- रानीगंज रेलवे रिक्रिएशन क्लब दारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन आसनसोल रेल मंडल के एडीआरएम मुकेश कुमार मीणा ने किया. उन्होनो इस अवसर पर कहा की सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े सुंदर ढंग से आयोजित कर कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ है. सोशल डिस्टेंस का पालन का ध्यान में रखते हुए खुले मैदान में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है या काफी सराहनीय कार्य है. डिविजनल इंजीनियर सचिन सुमन, समाजसेवी कौशल सिंह, रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज, कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.पूजा की थीम महिला सशक्तिकरण को दर्शाया गया.नारी एक शक्ति तर्ज पर काफी बेहतर पूजा का आयोजन हुआ है. पूजा कमेटी के प्रमुख अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया है, पूजा को विगत कई वर्षों से प्रदर्शन किया जा रहा है .इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षिका अभिषिकता दास विशेष रूप से उपस्थित थी.









0 टिप्पणियाँ