आसनसोल : ड्रग्स को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट काफी सख्त रवैया अपनाए हुए है. बावजूद इसके ड्रग्स कारोबारी शिल्पांचल में सक्रिय हैं. बुधवार को आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत पुराना स्टेशन
इलाके में ड्रग्स बेचने के आरोप में
एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया एवं उत्तर थाना को खबर दी।
जिसके बाद पुलिस आकर उसे हिरासत में लेकर चली गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह युवक स्थानीय है। वह पुड़िया में नशीला पदार्थ बेच रहा था। जिसके कारण इलाके के युवा गुमराह हो रहे हैं। आज उसे रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले पुलिस द्वारा शिल्पांचल में ड्रग्स के खिलाफ व्यापाक अभियान चलाकर काफी लोगों को गिरफ्तार भी किया था।









0 टिप्पणियाँ