रानीगंज : रानीगंज के बल्लभपुर में मंगलवार की दोपहर पी.एच.ई पंप संचालक 43 वर्षीय पूरण जैसवारा पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान दामोदर नदी में डूब कर गया. स्थानीय लोगों ने उसे निकाल कर बल्लभपुर सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूरण के मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार की सुबह पुलिस ने पूरन के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. इसके पश्चात ग्रामीणों ने परिजनों को मुआवजे एवं नौकरी की मांग पर राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के एक पुत्र एवं पुत्री है। जब तक उनका पुत्र बालिग नहीं हो जाता तब तक उनके पत्नी को पीएचई में नौकरी दी जाए तथा मुआवजा दिया जाए। घटना की जानकारी देने के बावजूद पीएचई के कांट्रेक्टर नहीं आए। जिसके बाद ग्रामीण उग्र होकर एनएच 60 को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर बल्लभपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान श्रीदाम मंडल एवं बल्लभपुर आउटपोस्ट के आईसी तापस मंडल घटनास्थल पर पहुंचे एवं उन्होंने समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया। तापस मंडल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मृतक के पत्नी को नौकरी दिलाया जाएगा ,तथा क्षति पूर्ति दिलाया जाएग।









0 टिप्पणियाँ