रानीगंज-बीते शनिवार को रानीगंज के 91 नंबर वार्ड स्थित गिरजापाडा में दो पड़ोसियों में हुए विवाद के वजह से ईट पत्थर बरसाए गए, जिसकी वजह से 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल गिरजा पाड़ा इलाके में स्थित मस्जिद के इमाम अरशदुल कादरी के साथ पड़ोस की रहने वाली गुलबहार खातून और उनकी चार बेटियों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई, यह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से ईंट पत्थर बरसाए गये. इस घटना में अरशदुल कादरी और उसका बेटा हसनैन रजा भी बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पहले रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ता देख दोनों को आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के खिलाफ अरशदुल कादरी की बेटी मोहल्ले की 40 से 50 महिलाओं के साथ विरोध प्रदर्शन पर उतर गई. इस दौरान गिरजा पाड़ा की मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया गया. आधे घंटे तक चले अवरोध के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को समझाया और इसके बाद जाम हटाया जा सका.अरशदुल कादरी की बेटी ने इस दौरान आरोप लगाया कि कि गुलबहार खातून को कुछ लोगों से मदद मिल रही है. उनका कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.









0 टिप्पणियाँ