आसनसोल - महिलाओं द्वारा आयोजित आसनसोल की कल्याणपुर स्किम 2 की दुर्गापूजा की मूर्ति को नृत्य के माध्यम से रविवार को विसर्जन किया गया. महिलाएं पूजा मंडप के सामने ढोल की थाप पर नृत्य करती हुई सिंदूर खेला कर एक दूसरे महिलाओं को सिंदूर लगाई. इस अनोखे रूप से प्रतिमा विसर्जन को देखने के लिए हजारों लोग जुटे. महिलाओं ने मां दुर्गा को खुशी-खुशी विदा किया. आखिर प्रतिमा को नियमानुसार दामोदर नदी में विसर्जित कर दिया गया.









0 टिप्पणियाँ